
Sukesh Letter For Jacqueline: सुकेश चंद्र ने जैकलीन के जन्मदिन पर उनके लिए अपने हाथ से बना कार्ड भेजा है। इस पर सुकेश ने जैकलीन के लिए शायरी भी लिखी है और साथ ही ड्रॉइंग भी की है।
हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया हैं। एक्ट्रेस का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल नें बंद ठग सुकेशचंद्र के साथ जुड़ा हुआ है। जैकलीन सुकेश को डेट कर रही थीं और अब उनके बर्थडे पर सुकेश ने जेल से उन्हें बर्थडे कार्ड और गिफ्ट भेजा है।
जेल मैनुअल के मुताबिक जेल में पेन और पेपर अवेलेबल होते है। ऐसे में जैकलीन के लिए सुकेश लगातार चिट्ठियां लिखता रहा है। सुकेश ने जैकलीन के लिए हाथ से बना कार्ड भेजा है। इसपर सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए शायरी लिख अपने प्यार का इजहार भी किया है।

जैकलीन के लिए सुकेश ने लिखी शायरी
सुकेश ने लिखा- ‘मेरी प्यारी दुनिया की सबसे खूबसूरत जैकलीन, पेड़ में हजारों फूल खिले हैं, पर उसमें से एक खास होता है। जिंदगी में हजारों याद आते हैं, पर कोई एक खास होता है. जो दिल को छूता है और प्यार में पागल बना देता है। आज मैंने पहली बार ईश्वर से कुछ मांगा है। उनके आगे सिर झुकाया है. दुनिया की हर खुशी तुम्हारे कदमों में रख दूं। तुम्हारे सारे गम अपना लूं. तुम्हारा हर सपना हर इच्छा मैं पूरी करूं।’

पहले भी लिख चुका है जैकलीन के लिए चिट्ठियां
सुकेश ने लेटर में जैकलीन को बर्थडे विश करते हुए उनसे अपने प्यार का इजहार किया है। सुकेश के वकील के अनंत मलिक के मुताबिक उसने अलग-अलग मामलों पर साल में कम से कम 25 30 चिट्ठियां लिखी हैं। इनमें से कुछ जैकलिन को भी लिखी गई है।
ये भी पढ़ें: Gadar-2: सनी पाजी की फिल्म ने मचाया धमाल, ट्वीटर पर ऐसे रहे रिएक्शन