
Suicide case in Banka : बिहार के बांका से एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है. यहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोगों का इलाज जारी है. इस घटना के बाद मृतकों के रिश्तेदारों और अन्य परिवारीजनों में शोक की लहर है.
बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलवा गांव में कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. दो लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कन्हैया महतो आर्थिक तंगी से परेशान था और कन्हैया ने इसी बीच कर्ज भी लिया था।
इसके बाद लगातार कर्ज वापस करने को लेकर कन्हैया परेशान रहता था, अचानक से कल देर रात कन्हैया ने अपनी पत्नी गीता देवी पुत्री सविता कुमारी पुत्र धीरज कुमार एवं राकेश कुमार एक साथ सल्फास खा लिया. इसके बाद कुछ देर में ही सभी की स्थिति बिगड़ने लगी. बगल के लोगों ने परिवार के लोगों को अमरपुर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया.
डॉक्टरों ने सभी की स्थिति नाजुक बताते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया. जिसमें रास्ते में ही कन्हैया की मौत हो गई. इलाज के दौरान कन्हैया की पत्नी गीता देवी और पुत्र धीरज कुमार की मौत हो गई । घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद गांव में भी मातम का माहौल देखा जा रहा है।
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News: माड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप