Uttarakhand: देवभूमि में मजार बनाकर सरकारी जमीन हथियाने के मामले बढ़े, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी चेतावनी

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami.
उत्तराखंड में मजारों के जरिए सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के बढ़ते मामलों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अवैध कब्जा करने वाले खुद ही अपने निर्माण हटा लें वर्ना सरकार उन पर सख्त कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड में किसी सूरत में लैंड जेहाद नहीं चलने दिया जाएगा।
उत्तराखंड में वन और राजस्व भूमि पर जगह-जगह मजार बनाकर सरकारी जमीनों पर कब्जा किए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वन विभाग के सर्वे में ये जानकारी सामने आई है कि वन भूमि पर एक हजार से भी ज्यादा अवैध मजारें बनाकर कब्जे किए गए हैं। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग को इन मजारों को हटाने के लिए निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर वन विभाग की जमीनों पर से कुछ मजारों को हटाया गया है।
वहीं सीएम धामी ने सरकारी जमीन पर मजार बनाकर अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। सीएम ने कहा है कि अतिक्रमणकारी खुद ही अपने अतिक्रमण हटा लें वर्ना उनके अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। कालाढूंगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि इन मजारों की जांच में इनके नीचे कोई अवशेष नहीं मिल रहे हैं, जिससे साफ है कि केवल जमीन कब्जाने के लिए मजार बनाए जा रहे हैं।
सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि देवभूमि में लैंड जिहाद नहीं चलने दिया जाएगा और ऐसा प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि अवैध निर्माण करने वाले अपने निर्माण खुद हटा लें वर्ना उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लैंड जिहाद और उत्तराखंड का स्वरूप बदलने के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। लैंड जिहाद पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सीएम ने विशेष अभियान शुरू करने का ऐलान किया।
उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर अवैध मजारों के निर्माण के बढ़ते मामलों ने सरकार को चौकन्ना कर दिया है। इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। जिससे मजारों की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जे और देवभूमि की सूरत बदलने के प्रयासों पर अंकुश लग सके।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: त्यूनी में हुए भीषण अग्निकांड में 4 मासूमों की मौत, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रू. मुआवजे की घोषणा