जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

Tejashwi on Caste Census
Tejashwi on Caste Census: जातीय जनगणना पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक बार फिर बयान आया है। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया है।
Tejashwi on Caste Census: ‘प्रधानमंत्री से कहकर देश में करा लें जनगणना’
तेजस्वी यादव ने कहा जिनको जातीय गणना के आंकड़ों में विश्वास नहीं, वह प्रधानमंत्री से कहकर देश में जातीय जनगणना करा लें, लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि बीजेपी के लोग ऐसा नहीं चाहते हैं। साइंटिफिक तरीके से जातीय गणना के आंकड़ों को पूरा किया गया है। उनके बोलने या न बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग किया था मार्च
वहीं आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी जनगणना में विसंगतियों का आरोप लगाते हुए राज भवन तक मार्च किया था। उन्होंने कहा था कि राज्यपाल से हमारी मांग है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें। राज्य सरकार को इन आंकड़ों को दुरुस्त करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि लगातार मांग के बाद भी सरकार हमारी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है।
अन्य नेता भी उठा चुके हैं सवाल
जनगणना के मामले में बीजेपी नेताओं ने भी कई सवाल उठाए थे। नेताओं का कहना था कि जनगणना के आंकड़े सही नहीं है। कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके इलाके में जनगणना के संबंध में कोई नहीं आया था।
नीतीश ने बताया था ऐतिहासिक क्षण
जनगणना के आंकड़े दो अक्टूबर को जारी किए गए थे। नीतीश ने इस दिन कहा था कि यह ऐतिहासिक क्षण है।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: 18 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और भारती परवीन