Bihar: तेजस्वी बोले… बीजेपी मतलब बड़का झूठा पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा ने मुकेश सहनी को दी यह नसीहत

Tejashwi and Upendra Kushwaha
Tejashwi and Upendra Kushwaha: बिहार में गर्मी के मौसम में चुनावी सरगर्मी भी जोरों पर है. पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में सुपौल के किसनपुर पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया तो वहीं मुकेश सहनी ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया. दूसरी ओर रोहतास पहुंचे राष्ट्रीय लोकमोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मुकेश सहनी को नसीहत दे डाली. उन्होंने मुकेशसहनी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की कई अभद्र टिप्पणी पर अपनी बात रखी.
किसनपुर के मेहासिमर स्थित जनता उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को राजद उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमे तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और प्रो चंद्रशेखर यादव शामिल होकर जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान अपने संबोधन में तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है। आप सभी जानते हैं कि बीजेपी ने दस साल तक बिहार को धोखा देने का काम किया है। तमाम लोग राजद के उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल को वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाए। कहा की हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।
जनसभा को पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव और मुकेश सहनी ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रो चंद्रशेखर यादव ने कहा कि देश भर में संप्रदायवाद और नफरत के खिलाफ माहौल है। मोदी जी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। सारे वादे जुमले निकले। वर्तमान सरकार दमनकारी तानाशाही सरकार है. इसका जाना तय है. मुकेश सहनी ने कहा कि समय आ गया है की ऐसे सरकार को हटा देना है।
वहीं रोहतास जिले के अकोढी गोला प्रखंड अंतर्गत बाँक स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू गुप्ता के राईस मिल पर एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं काराकाट लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उपेंद्र कुशवाहा ने मुकेश साहनी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास न कोई शब्द हैं और न ही ट्रेनिंग है. जो शब्द मन में आ जाता है. बोल देते हैं. तथ्यों के आधार पर कोई टिप्पणी की जाए तो वह मुनासिब है। अमित शाह भारत के गृह मंत्री हैं और उनके विरुद्ध ऐसी अभद्र टिप्पणी की जाए तो ये ओछी हरक्कत है। अगर आलोचना करनी है तो तथ्यों के आधार पर करनी चाहिए।
रिपोर्टः कुणाल कुमार, संवाददाता, सुपौल, बिहार
रिपोर्टः अश्वनी पांडेय, संवाददाता, सासाराम, बिहार
यह भी पढ़ें: आजादी के बाद से कांग्रेस दिशाहीन और अब नेतृत्वहीन भी हो गई- सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप