स्टांप वेंडर्स की दुकान में छापेमारी से हड़कंप

SDO Action in Registration Office
SDO Action in Registration Office: बांका में एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने शनिवार को अमरपुर निबंधन कार्यालय परिसर के स्टांप वेंडर की दुकान में छापेमारी की। यह छापेमारी सरकारी स्टांप शुल्क से अधिक रूपया वसूलने की सूचना पर की गई। छापेमारी से स्टांप वेंडरों में अफरातफरी रही।
SDO Action in Registration Office: एक दलाल हिरासत में
छापामारी की सूचना पर निबंधन कार्यालय में कथित सक्रिय दलाल मौके से फरार हो गए। वहीं पूछताछ के दौरान एसडीओ ने एक दलाल को मौके पर हिरासत में लेकर सब रजिस्ट्रार को कानूनी कारवाई करने का आदेश दिया। हिरासत में लिया गया दलाल गालीमपुर गांव का गंगा प्रसाद पंजियारा है।
SDO Action in Registration Office: पूछताछ में स्वीकारा अपराध
उसने पूछताछ में बताया कि वह यहां आने वाले लोगों का आवेदन एवं फार्म आदि भरने में सौ-पचास रूपया लेता है। दलाल के स्वीकारोक्ति बयान से एसडीओ ने सब रजिस्ट्रार को दलाल के खिलाफ कानूनी करने को कहा। छापेमारी में बांका के रजिस्ट्रार, अमरपुर की सब रजिस्ट्रार खुश्बू कुमारी, प्रभारी बीडीओ गोपाल प्रसाद गुप्ता थे।
SDO Action in Registration Office: स्टांप बिक्री रजिस्टर जब्त
एसडीओ ने सभी सात वेंडर के स्टांप बिक्री रजिस्टर की जांच करते हुए जब्त कर लिए। वहीं सब रजिस्ट्रार खुश्बू कुमारी ने एसडीओ को सभी स्टांप वेंडर को तत्काल निबंधन कार्यालय परिसर से हटाने का अनुरोध किया। साथ ही बताया कि स्टांप के लिए ऑनलाइन व्यवस्था है। जिससे आसानी से जरूरतमंद को सरकारी स्टांप उपलब्ध होता है।
SDO Action in Registration Office: अधिक राशि वसूलने का आरोप
आरोप है कि सरकारी स्टांप में स्टांप वेंडर द्वारा अधिक राशि वसूल की जा रही थी। जिसको लेकर आए दिन शिकायत भी मिल रही थी। वेंडर एवं दलाल की मिली भगत से आम लोगों को स्टांप नहीं मिल पा रहे थे।
डीएम के आदेश पर कार्रवाई
एसडीओ अरूण कुमार ने बताया कि सरकारी स्टांप में अधिक रूपया वसूले जाने की शिकायत पर डीएम के आदेश पर छापामारी की गई। सभी वेंडरों की दुकान एवं रजिस्टर की भी जांच की गई। पूछताछ में एक संदिग्ध के खिलाफ सब रजिस्ट्रार को कारवाई करने का आदेश दिया है।
रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार
ये भी पढ़ें: कार्डियोलॉजिकल सोसायटी के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने की शिरकत