Advertisement

कार्डियोलॉजिकल सोसायटी के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने की शिरकत

Nitish in Cardicon

Nitish in Cardicon

Share
Advertisement

Nitish in Cardicon: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होटल मौर्या में कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के बिहार इकाई के दो दिवसीय 29वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से हृदय रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की बिहार शाखा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुझे आने का सौभाग्य मिला है, यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद देता हूं।

Advertisement

मां की बीमारी में आईजीआईसी का देखा बुरा हाल, करवाया दुरुस्त-नीतीश

उन्होंने कहा, हम लोगों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया है। पहले सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए नाममात्र के लोग आते थे लेकिन अब प्रखंड स्तर पर भी इलाज की बेहतर व्यवस्था हो जाने से काफी लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आईजीआईसी) का पहले बहुत बुरा हाल था। एक बार जब मैं सांसद था तो मेरी मां की तबीयत खराब हो गई थी और तब मैं मां को लेकर आईजीआईसी आया था लेकिन वहां पर बहुत हल्ला हो रहा था और सफाई आदि की भी अच्छी व्यवस्था नहीं थी, बाद में जब हमलोगों की सरकार बनी तो मैंने सबसे पहले वहां की व्यवस्था को दुरुस्त करवाया।

Nitish in Cardicon: ‘पटना मेडिकल कॉलेज भी आधुनिक सुविधाओं से लैस’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को 5462 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाया जा रहा है। यहां से पढ़े हुए लोग चिकित्सा के क्षेत्र में देश-विदेश में नाम कर रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में तथा देश के बाहर भी जब मैं कहीं जाता हूं तो यहां से पढ़े हुए कई डॉक्टर मिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार में आए तो आईजीएमएस को भी बेहतर बनवाया।

Nitish in Cardicon: सरकार करवा रही हृदय में छेद वाले बच्चों का निःशुल्क इलाज-सीएम

नीतीश ने बताया कि बाल हृदय योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत जन्म से हृदय में छेदवाले बच्चों का निःशुल्क इलाज करवाया जाता है। अहमदाबाद स्थित सत्य साईं अस्पताल से करार किया गया है जहां ऐसे बच्चों का इलाज होता है। हम लोगों ने ऐसे बच्चों के इलाज के लिए वहां भेजने एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कराई। अब तक 794 बच्चों का इलाज हो चुका है। अब आईजीआईसी में भी 198 बच्चों का इलाज हो चुका है और आईजीआईएमएस में 24 बच्चों का इलाज हो चुका है।

Nitish in Cardicon: ‘बिहार में बढ़ाई गई मेडिकल कॉलेज की संख्या’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल थे, जो अब बढ़कर 13 हो गए हैं। आईजीआईएमएस, पटना में 2500, एनएमसीएच, पटना में 2500, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में 2500, एएनएमसीएच, गया में 2500 बेड, डीएमसीएच, दरभंगा में 2500 बेड का विस्तार किया जा रहा है। राजवंशी नगर अस्पताल को हड्डी रोग के इलाज का विशिष्ट अस्पताल बनाया गया है। जिसका नामकरण हमने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल किया है। आंख के लिए राजेंद्र नगर अस्पताल को विशिष्ट अस्पताल बनाया गया है। डायबिटीज के लिए न्यू गार्डिनर अस्पताल को विशिष्ट अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

Nitish in Cardicon: ‘हमारे कार्यों की नहीं होती चर्चा’

उन्होंने बताया कि आईजीआईएमएस में रोगियों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। हमारे कामों की चर्चा नहीं की जाती है, केवल केंद्र के कार्यों की चर्चा होती है। हमारे तरफ से जो भी सहयोग और सहायता की जरूरत होगी हम करते रहेंगे। आईजीआईसी के निदेशक डॉ सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री एवं मंच पर विराजमान विशिष्ट अतिथियों ने ‘कार्डिकॉन-2023’ स्मारिका का विमोचन किया।

Nitish in Cardicon: ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंक, आईजीआईसी के निदेशक डॉ० सुनील कुमार, आईजीआईसी के संयुक्त निदेशक डॉ० केके वरुण, सीएसआई बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ० अरविंद कुमार, आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ० मनीष मंडल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, जीएसगंगवार, डॉ अनिल ठाकुर, डॉ अनूप सिंह, डॉ यूएन सिंह, मेदांता अस्पताल, पटना के निदेशक डॉ रविशंकर सिंह, डॉ एचएन दिवाकर और देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए हृदय रोग चिकित्सक उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: नीतीश ने किया जननायक के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम- उमेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *