राय बनी तो उठाएंगे राज्य सरकार के खिलाफ आवाज- रामा सिंह

पत्रकारों से बात करते रामा सिंह।
Rama Singh at Sasaram: सासाराम में पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। इसके लिए लोगों की राय बनना जरूरी है। इसके लिए रामा विचार मंच के बैनर तले आगामी चार दिसंबर को संकल्प महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पटना के मिलर हाईस्कूल में होगा।
Rama Singh at Sasaram: मंच से जुड़े लोगों को किया आमंत्रित
इस महासम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह जुटे हुए हैं। उन्होंने सासाराम आगमन पर संकल्प महासम्मेलन में शामिल होने के लिए मंच से जुड़ें लोगों को आमंत्रित किया है।
Rama Singh at Sasaram: बिहार के लोग होंगे शामिल
संकल्प महासम्मेलन के उद्देश्य पर बातचीत करते हुए रामा सिंह ने बताया कि प्रजातंत्र में हर किसी को राजनीतिक उद्देश्य रखने का अधिकार है। इस सम्मेलन में मंच से जुड़े लोगों की राय ही हमारी राय होगी। संकल्प महासम्मेलन में पूरे बिहार से लोग शामिल होंगे।
Rama Singh at Sasaram: प्रदेश सरकार पर टिप्पणी करने से इनकार
उन्होंने कहा, महासम्मेलन में मंच से जुड़े लोगों के साथ संवाद होगा और उसी आधार पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। बिहार की वर्तमान सरकार पर टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया।
केंद्र के खिलाफ राय बनने पर उनके खिलाफ भी आवाज उठाने की बात
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में अगर राज्य सरकार के खिलाफ लोगों की राय बनती है तो हमारी आवाज राज्य सरकार के खिलाफ अवश्य उठेगी। केंद्र सरकार के खिलाफ राय बनती है तो केंद्र सरकार के खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी। इसमें हमारी कोई भी व्यक्तिगत राय नहीं होगी।
रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: मन की बात नहीं सिर्फ काम की बात करते नीतीश कुमार- शीला मंडल