
Rajasthan Election 2023
साल 2023 इस साल 5 राज्यों में होने जा रहे चुनाव (Rajasthan Election 2023) को लेकर राजनीति में हो रही हलचल काफी तेज होती दिखाई दे रही है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पक्ष से लेकर विपक्ष तक अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुटी हुई है। ऐसे में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी स्वर्ण नगरी जैसलमेर पहुंचे इस दौरान पीएम की योजनाओं का जिक्र करता हुए एक कार्यक्रम को संबोधित किया
मुस्लिम वर्ग को मिल रहा लाभ
प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना को लेकर कहा कि इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभ मुस्लिम वर्ग के लोगों तक को मिला है। उन्होनें कहा कि यह भाजपा की मान नीति की भावना दर्शाती है। इसी दौरान प्रवक्ता सुधांशु ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस या अन्य दल देश में मुसलमानों के दिल में खौफ पैदा कर वोट हासिल करने की रणनीति अपनाती आ रही है, जबकि भाजपा मुस्लिम वर्ग के दिल में विश्वास पैदा कर अपने साथ जुड़ने का आह्वान करती है।
सीएम गहलोत और पीएम मोदी की गारंटी को सभी ने देखा है
पिछले कुछ समय से कांग्रेस पार्टी चुनावी जनसभाओं में गारंटी की बात करती हुई नजर आ रही है। इसी मुद्दे का जिक्र करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सीएम गहलोत की गारंटी और पीएम मोदी की गारंटी को हर कोई जानता है, और इन गारंटियों को पूरे देश ने देखा है। उन्होनें आगे कहा कि सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार में प्रदेश में पेपर लीक की गारंटी, महिला और दलितों पर अत्याचार की गारंटी, कट्टर पंथी ताकतों को बढ़ावा देने की गारंटी है।
बस ट्रेनों में धमाके होते है बस यही गारंटी है
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस गारंटी वाले मुद्दे पर पलटवार करते हुए कहा कि इसके उलट मोदी जी की गारंटी क्या है, उस पर किसी के मन में कोई किन्तु-परन्तु करने का कोई स्थान नहीं है. पूर्व में जयपुर सहित देश के अनेक प्रदेशों मे बम धमाके हुए, बसों व ट्रेनों में बम धमाके होते थे, जो आज कहीं दिखाई देते हैं, बस यही गारंटी है।
यह भी पढ़े:Rajasthan Election 2023 पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही कांग्रेस: पीएम मोदी
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar