Advertisement

Rajasthan Election 2023 पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही कांग्रेस: पीएम मोदी

Rajasthan Election

Rajasthan Election 2023: Congress trying to buy votes by paying money: PM Modi

Share

Rajasthan Election 2023

Advertisement

मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान(Rajasthan Election 2023 ) कोटा में बीजेपी विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करने पहुंचे इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें कि इस संबोधन के दौरान पीएम ने मौजूदा सरकार के राजस्थान की जनता के पक्ष की बात रखते हुए सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।

Advertisement

कांग्रेस ने दंगाईयों का खुला मैदान बना दिया

इस कार्यक्रम में पीएम बोले कि “सूरमाओं की इस धरा को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया है। उन्होने कहा कि PFI जो एक आतंकी संगठन है। उन्होनें कहा कि भारत की सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन कोटा में PFI का जुलूस निकलता है और कांग्रेस सरकार सोई हुई है। तुष्टिकरण की गुलाम कांग्रेस सरकार आतंक परस्तों से डरती है और राजस्थान का भला चाहने वालों पर कार्रवाई करती है।”

इनके मंत्रियों के वीडियो वायरल

पीएम ने कहा कि पैसे देकर वोट खरीदने का मुद्दा पहले भी चर्चाओं में रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के एक मंत्री का वीडियो कल से पूरा देश और राजस्थान देख रहा है। पीएम ने उसी वीडियो की जानकारी देते हुए कहा कि कल एक माता-बहन को पैसे का लालच देकर ये उसका वोट खरीदने की कोशिश कर रहे थे। मैं उस बहन को बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने न सिर्फ वो पैसे लौटाए बल्कि कांग्रेस के इस दागी मंत्री और उसकी टोली को करारा जवाब भी दिया है।”

पेपर लीक मामले पर बोले पीएम

पीएम मोदी पिछले कुछ दिनो से राजस्थान में हो रहे पेपर लीक मामले को जनसभा में उठाते हुए नजर आ रहे है। भाजपा विजय संकल्प कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोटा शिक्षा की और युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है। देश भर के युवा यहां पढ़ने आते हैं। कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का क्या मतलब होता है, लेकिन कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है। ऐसी कोई परीक्षा या पेपर नहीं, जो कांग्रेस ने बेचा नहीं।”

यह भी पढ़े:Rajasthan Election 2023 BJP विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचें पीएम, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *