Bihar: पटना साहिब से कांग्रेस पार्टी ने अंशुल अविजित को बनाया लोकसभा प्रत्याशी

Patna Sahib news
Patna Sahib news: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार के पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अंशुल अविजित की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। अब अंशुल अविजित एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के सामने लोकसभा चुनाव में दावेदारी पेश करेंगे.
ज्ञात हो कि अभी तक इंडी गठबंधन की ओर से इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई थी. यह सीट इंडी गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद कांग्रेस के पाले में आई थी. अब इस सीट पर तमाम तरीके की अटकलों पर विराम लग गया है.
वहीं पूर्व में जब इस बारे में लोकसभा प्रत्याशी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता पटना साहिब से विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा. मैं भी ढूंढ रहा हूं आप भी ढूंढिए.
वहीं अब बात अगर बिहार की करें तो आरजेडी की ओर से सिवान लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा काफी देर में की गई. सूत्रों की मानें तो आरजेडी वहां हिना शहाब को मनाने की कोशिश में जुटी थी लेकिन उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके बाद आरजेडी ने अवध बिहारी चौधरी को वहां से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया. अवध बिहारी चौधरी विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं.
वहीं इन सब के बीच बिहार में राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है. पहले चरण में पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. एक ओर एनडीए गठबंधन जहां आरजेडी और कांग्रेस को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी और कांग्रेस नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी मुद्दों की राजनीति नहीं कर रही है.
वह हिन्दू-मुस्लिम और धर्म के नाम पर लोगों को बहका रही है. बात अगर पहले चरण के मतदान की करें तो बिहार में पिछली लोकसभा चुनावों की वोटिंग की अपेक्षा इस बार 5 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. इससे पक्ष और विपक्ष दोनों ही चिंतित हैं. सभी नेता मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील करते नजर आ रहें हैं.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगालः कांग्रेस नेता ने की बीजेपी उम्मीदवार को जिताने की अपील, पार्टी से निष्कासित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप