Muzzafarnagar: बिटोड़े से बरामद हुआ अधजला शव, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा, यहां पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzzafarnagar) जनपद में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 2 दिन से लापता एक 20 वर्षीय युवक का अधजला शव गांव के बाहर स्थित उपले के एक बिटोडे से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
ये है पूरा मामला
दरअसल खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव निवासी 20 वर्षीय एक युवक कुलदीप उर्फ दीपक 2 दिन से लापता चल रहा था। जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को भी दी गई थी लेकिन आज सुबह सवेरे गांव के बाहर स्थित उपले के एक बिटोडे में आग लगी हुई थी। जिसके चलते ग्रामीणों ने मौके पर इकट्ठा होकर जब आग को बुझाना चाहा तो उसमें एक अधजले शव को देख कर ग्रामीणों में होश उड़ गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में आला अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जब अधजले शव को जलते हुए बिटोडे से बाहर निकाला तो उसकी पहचान लापता युवक कुलदीप उर्फ दीपक के रूप में हुई। जिसके बाद मृतक के परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल हो गया तो वहीं पुलिस ने मृतक युवक के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ब्याज पर पैसे देने का करता था काम
मृतक के परिजनों की मानें तो मृतक युवक ने आईटीआई की पढ़ाई की हुई थी और वह गांव में रहकर ही ब्याज पर पैसे देने का काम किया करता था। जिसके लेनदेन को लेकर गांव का एक व्यक्ति गुलाब ने 19 मार्च की शाम को फोन कर उसे घर से बुलाया था। जिसके बाद मृतक युवक घर वापस लौट कर नहीं आया और आज उसका गांव के बाहर स्थित उपलो के बिटोडे से अधजला शव मिला है।
वहीं इस मामले में मृतक युवक के पिता सुभाष की माने तो कोई लड़ाई नहीं कोई झगड़ा नहीं था कुछ पेसो का लेन-देन किया था, मे तो जनता नहीं गांव का ही लड़का था कोई मे तो काम पर जा रहा था जी रात ही आया था 9 बजे, पढ़ाई कर रहा था लड़का आटीआई कर रखी थी। नाम तो कुलदीप था दीपक के नाम से बुलाते थे, कोई रंजिश नहीं थी किसी से गांव मे पूछ लो, प्रधान जी से पूछ लो।
मुज़्ज़फरनगर से अमित कुमार की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: UP: महिला ने अपने पति और बेटे की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल