Inauguration: नीतीश कुमार ने किया इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन

Inauguration
Inauguration: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहारशरीफ प्रखंड के फतेहली गांव में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में कई सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं चल रही हैं। इन परियोजनाओं से राज्य को बड़ी मात्रा में बिजली मिल रही है। इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान भी राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Inauguration: प्रतिदिन होगा 60 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन
यह प्लांट सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इससे आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस इथेनॉल फैक्ट्री में प्रतिदिन प्रतिदिन 60 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। इस अवसर पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ कहा कि यह प्रतिष्ठान बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह प्रतिष्ठान प्रतिवर्ष 100 मिलियन लीटर इथेनॉल का उत्पादन करेगा। यह इथेनॉल पेट्रोल में मिलाकर इस्तेमाल किया जाएगा। इससे बिहार में पेट्रोल की खपत में कमी आएगी।
‘भाजपा की सफाई के लिए राजनीति को गर्म करना जरूरी’
इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने लालू-नीतीश की मुलाकात पर कहा कि इस मुलाकात से बीजेपी में खलबली मच गई है। 2024 में बीजेपी का सफाया होने वाला है। बिना गर्म किए हुए भाजपा जाने वाली नहीं है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सफाई के लिए राजनीति को गर्म करना जरूरी है।
नीतीश से मिलने सीएम आवास पहुंचे थे लालू प्रसाद यादव
दरअसल सीएम नीतीश कुमार से मिलने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनके आवास पर गए थे। इसी के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकात सीट शेयरिंग के संबंध में थी। इस मुलाकात में असल में क्या बातें हुईं इसकी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट: आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ेःNITISH KUMAR: सीएम ने फुलवारीशरीफ में मज़ार पर की चादरपोशी