Advertisement

NITISH KUMAR: सीएम ने फुलवारीशरीफ में मज़ार पर की चादरपोशी

NITISH KUMAR

NITISH KUMAR

Share
Advertisement

NITISH KUMAR: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ पहुंचे। यहां वे खानकाह-ए-मुजुबिया पहुंचकर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश के अवसर पर उर्स मेले में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री विजय चौधरी और मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।

Advertisement

किया जाता है पवित्र नाख़ून और बाल का प्रदर्शन

नीतीश का स्वागत खानकाह के नाजिम मौलाना मिहनाजुद्दीन कादरी और आफताब आलम ने टोपी पहनाकर स्वागत किया। यहां मौजूद हजरत पीर मुजीउल्लाह रहमात्तुल्ला अलैहे के मजार पर सभी ने चादरपोशी की। इस दौरान सूबे की एकता और शांति के लिए दुआ अदा की। इस अवसर पर यहां पैगंबर साहब के पवित्र नाख़ून और बाल का प्रदर्शन किया जाता है। जिसमे पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग वक्त तय किया जाता है।

NITISH KUMAR: सीएम से मिलने पहुंचे थे लालू

नीतीश की लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात हुई थी। इसके लिए खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनसे भेंट करने सीएम आवास पहुंचे थे। चर्चा है कि यह मीटिंग लोकसभा चुनावों में सीट शेयरिंग को लेकर हुई थी लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

NITISH KUMAR: ‘जहां मन हो, जाते हैं’

कुछ दिन पूर्व नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में गए थे। इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा था कि हमारा जहां मन हो वहां जाते हैं। कौन क्या कहता है इससे हमको मतलब नहीं। गौरतलब है कि इसके बाद ही नीतीश के एनडीए से जुड़ने की अटकलें लगाई जाने लगीं थी।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें:TENT CITY IN GAYA: 2500 पर्यटकों की क्षमता वाली टैंट सिटी तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *