
Bihar Cabinet Meeting: मंगलवार को पटना सचिवालय में आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई विभागों के मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि आठ सेंट्रल जेलों में साइकोलॉजिस्ट की तैनाती की जाएगी।
Bihar Cabinet Meeting: कुल 14 एजेंडों पर मिली स्वीकृति
इस बैठक में गृह विभाग, सहकारिता विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के कुल 14 एजेंडों पर स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि आठ सेंट्रल जेलों में संविदा पर मनोचिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
Bihar Cabinet Meeting: बढ़ाई गई प्रबंधकीय अनुदान राशि
बैठक में पैक्स व्यापार मंडल और सहकारी संस्थाओं को सीएमआर चावल की आपूर्ति के हिसाब से प्रबंधकीय अनुदान राशि शत प्रतिशत आपूर्ति करने पर 30 जून तक 30 रुपये प्रति क्विंटल, 31 जुलाई तक 25 रुपये प्रति क्विंटल, इसके बाद शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति के आधार पर 20 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई। जबकि पूर्व में यह 10 रुपये प्रति क्विंटल थी।
मुख्य उड्डयन प्रशिक्षक को मिला सेवा विस्तार
बैठक में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्विद्यालय के प्रथम परिनियम को स्वीकृति मिली। वहीं राज्य के सिविल विमानन निदेशालय के मुख्य उड्डयन प्रशिक्षक के. शिव कुमार को एक साल सेवा विस्तार दिया गया। बिहार राजस्व कर्मचारी संवर्ग संशोधन नियमावली 2023 के गठन को स्वीकृति मिली।
ये भी पढ़ें: शराब बेचकर कानून तोड़ा, पैसे नहीं मिले तो शख्स का सिर भी फोड़ा