Advertisement

शराब बेचकर कानून तोड़ा, पैसे नहीं मिले तो शख्स का सिर भी फोड़ा

Liquor Ban in Bihar

Liquor Ban in Bihar

Share
Advertisement

Liquor Ban in Bihar:  बिहार में शराबबंदी बेअसर नजर आने लगी है। आए दिन शराब तस्करी(Liquor Smuggling) की खबरें और जगह-जगह चोरी छुपे बिकती शराब इस कानून को मुंह चिढ़ा रहे हैं। शराब से जुड़ा एक मामला बिहार के औरंगाबाद(Aurangabad) जिले में सामने आया है। आरोप है कि यहां एक व्यक्ति शराब बेच रहा था। वहीं शराब के पैसे नहीं मिले तो उसने एक शख्स का सिर फोड़ दिया।

Advertisement

Liquor Ban in Bihar: 20 रुपये को लेकर था विवाद

सुशासन बाबू के राज में शराबबंदी फेल है। आरोप है कि एक शराबी, शराब बेचने वाले के 20 रुपये नहीं दे सका। इस पर शराब बेचने वाले ने उसका सिर ही फोड़ दिया। घटना में घायल इस अधेड़ शख्स का इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्र(Government Hospital) पर कराया जा रहा है।

Liquor Ban in Bihar: रोज की तरह पीने गया था शराब

घटना मदनपुर(Madanpur) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदनपुर, पानी की टंकी(Water tank) के पास की है। जख्मी शख्स की पहचान मुंशी बिगहा गांव निवासी कारू भुइया के रूप में की गई है। कारू भुइया ने बताया कि वह मदनपुर थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास प्रत्येक दिन की तरह शराब पीने गया था। शराब बेचने वाले व्यक्ति पचुआ के रुपये नहीं दे पाया। उसने बीस रुपये मांगे तो कारू ने शराब पीकर पैसे देने की बात कही। जिस पर पचुआ भड़क गया और हमारे साथ मारपीट कर दी।

Liquor Ban in Bihar:  ‘मदनपुर पानी की टंकी पर खूब मिलती है शराब’

जब पीड़ित से यह पूछा गया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है फिर भी शराब आपको कहा से मिल जाती है। उस पर कारू ने बताया की मदनपुर पानी की टंकी के पास जाकर देखिए वहां खूब शराब बिकती है। ऐसे में शराबबंदी कानून पर प्रश्नचिह्न लगना लाजमी है।

रिपोर्ट: दीनानाथ मौआर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार

ये भी पढ़ें: बगहा में लोग घोड़े को देखकर क्यों लगा रहे दौड़, जानिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें