Advertisement

पत्नी को किन्नर बता दे दिया तीन तलाक, साली से रखा शादी का प्रस्ताव, अब थाने पहुंचा मामला

Bareilly News

Bareilly News

Share
Advertisement

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी पर किन्नर होने का आरोप लगाते हुए उसे तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पत्नी की बहन से शादी करने का प्रस्ताव रखा. मना करने पर आरोपी ने पत्नी की बहन से छेड़खानी भी की. मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने पीड़ित महिला का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया लेकिन उसमें उसके किन्नर होने की पुष्टि नहीं हुई.

Advertisement

मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक नवविवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी भोजीपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई. शादी में भरपूर दहेज दिया गया. इसके बाद शादी की पहली रात ही युवक ने महिला पर किन्नर होने का आरोप लगाते हुए उसे तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़िता ने सारी आपबीती अपने परिवार वालों को बताई.

इसके बाद पीड़िता और आरोपी युवक के परिवार वालों के बीच बातचीत हुई लेकिन युवक उस महिला को रखने को तैयार नहीं हुआ. उसने अपनी साली को कमरे में बुलाया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. आरोप है कि साली ने मना किया तो उसके साथ आरोपी युवक ने छेड़खानी की.

वहीं पीड़िता का आरोप है कि उसका पति दहेज की मांग कर रहा है. उसके साथ ससुराल में मारपीट की गई और किन्नर होने का आरोप लगाते हुए उसे घर से निकाल दिया गया. पीड़िता को तीन तलाक दे दिया गया.

पुलिस से शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया. इसमें उसके किन्नर होने की पुष्टि नहीं हुई. लेकिन फिर भी उसका पति उसे किन्नर कहकर साथ रखने को तैयार नहीं है. मामले में इज्जतनगर थाने के प्रभारी का कहना है कि महिला के किन्नर होने की पुष्टि नहीं हुई है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अधिवक्ताओं के लिए मोदी जी समर्पित, मोदी जी के लिए अधिवक्ता- CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें