Amit Shah bengal Visit: ‘देश में गरीबी खत्म हो रही, बंगाल में गरीबी खत्म होने का नाम नहीं’, बंगाल CM पर गृह मंत्री का वार

amit shah bengal visit home minister attacks on mamata banerjee at Pratiwad Sabha news in hindi
Amit Shah bengal Visit
देश के गृह मंत्री आज पश्चिम बंगाल(Amit Shah bengal Visit) की राजधानी कलकत्ता में प्रतिवाद सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस सभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि ममता दीदी का समय अब खत्म हो चुका है।
ममता दीदी का समय हुआ खत्म
गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते समय कहा कि ममता दीदी का समय खत्म हो चुका है, 2024 के चुनावों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार बनाकर सत्ता में आयेगी। अमित शाह ने आगे कहा कि ममता बनर्जी सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर सत्ता में आईं, लेकिन बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार हो रहा है. मैं आज आह्वान करने आया हूं, अगर 2026 में यहां बीजेपी सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डाल कर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाइए।
मोदी जी को बनाइए देश का पीएम
अमित शाह ने इस सभा में बंगाल सीएम को निशाने पर घेरा है। उन्होनें सभा के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि 27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा, तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी. दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया. पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है। बंगाल में ममता बेनर्जी घुसपैठ को रोकने में असमर्थ रही है। प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं।
बम धमाकों से गूंज रहा बंगाल
कुछ ही समय में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव में जीत की तैयारी के लिए पार्टियों ने अपनी कमर कसना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह बंगाल की जनता को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान सीएम पर वार करते हुए ममता बेनर्जी के खिलाफ अमित शाह ने कहा कि जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है। गरीबी के मुद्दे पर उन्होने कहा कि आज पूरे देश से गरीबी खत्म होते दिखाई दे रही है। लेकिन बंगाल में गरीबी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढ़े:Gujrat High Court: मस्जिद में लाउडस्पीकर बैन को लेकर फिर उठी मांग, कोर्ट ने की याचिका खारिज
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar