Advertisement

World Cup में मिली हार पर रोहित शर्मा का पहला बयान, बोले…’मुझे नहीं पता था कैसे इससे बाहर निकलूं’

World Cup rohit sharma first statement after world cup 2023 news in hindi
Share

World Cup

Advertisement

वर्ल्ड कप(World Cup) में मिली हार के बाद ना सिर्फ भारतीय बल्की खिलाड़ी भी बेहद परेशान है। बता दें कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का गम भुला नहीं पा रहे हैं। करीब 22 से लेकर 23 दिनो के बाद कप्तान की इस हार को लेकर पहली प्रतिक्रया सामने आई है।

Advertisement

इंटरव्यू में कही यह बात

दरअसल विश्वकप में मिली हार के बाद एक इंटरव्यू के जरिए कप्तान का पहला बयान सामने आया है। बता दें कि उनके इस इंटरव्यू का वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है। रोहित शर्मा ने इस इंटरव्यू में कहा कि ’मुझे नहीं पता था कि कैसे इससे बाहर निकलूं। पहले कुछ दिनों में मुझे कुछ नहीं पता था क्या करूं। मेरी फैमिली मेरे दोस्तों ने चीजों को आसान किया और मेरा साथ दिया। लेकिन मूव ऑन करना आसान नहीं था। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होता है। जब आपने सब अच्छा किया आप जो कर सकते थे आपने किया। अगर मुझसे कोई पूछेगा कि आपने क्या गलत किया मेरे पास जवाब नहीं होगा। हमने 10 मैच जीते। परफेक्ट कभी कोई नहीं होता आप जीतते हैं तब भी गलतियां करते हैं। मैं टीम के लिए काफी गर्व महसूस करता हूं।’

लोगों ने किया खूब स्पोर्ट

उन्होने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि ’फाइनल के बाद मेरे लिए आसान नहीं था कैसे निकलूं उससे बाहर। इसलिए मैने तय किया था कि मैं इस से बाहर निकल पाने के लिए कहीं दूर चले जाउं। इसी दौरान उन्होनें कहा कि मैं जहां भी जा रहा था वो यादें साथ थीं। लेकिन सभी का शुक्रिया कि हमें इतना सपोर्ट मिला। एक-डेढ़ महीने लोगों ने हमारा साथ दिया, स्टेडियम आए, हमें सपोर्ट किया। उनका सभी का बहुत शुक्रिया। मुझे उन सभी के लिए बुरा लगा। लेकिन सबसे अच्छी बात थी कि जब मैं लोगों से मिला उन्होंने हमें समझा। उनके अंदर गुस्सा नहीं था बल्कि जब मैं उनसे मिला तो प्योर लव दिखा। इससे मुझे ताकत मिली और मैं आगे बढ़ पा रहा हूं।’

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/politics/parliament-security-breach-who-jumped-into-parliament-sessison-name-of-culprits-details-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें