SA vs IND: टीम इंडिया की हार पर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान कहा- ‘वे कुछ भी…’

SA vs IND: टीम इंडिया की हार पर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान कहा- 'वे कुछ भी...'
SA vs IND: टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया हार के बाद आलोचनाओं के घेरे में है। बता दें कि देश – दुनिया के क्रिकेटर जानकार द्वारा (Team India) की इस करारी हार पर राय रखी जा रही हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय टीम (Team India) को लेकर बड़ी बात कह दी। जिसके बाद से उनके द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भारतीय टीम कुछ भी नहीं जीत पाती है
बता दें, फॉक्स स्पोर्ट्स पैनल(fox sports panel) डिस्कशन में वॉन ने यह बातें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ के साथ बातचीत के दौरान कही। गौरतलब है कि सबसे पहले उन्होंने मार्क वॉ ( Mark Waugh) से पूछा कि क्रिकेट की बात करें तो ,आपको नहीं लगता कि भारतीय टीम (Team India)दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीमों में से एक है? तभी मार्क वॉ ( Mark Waugh) कुछ कहते उससे पहले ही माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने सवाल को विस्तार देते हुए कहा, ‘वह पिछले कुछ समय में ज्यादा कुछ बड़ा नहीं जीते हैं। मुझे लगता है कि वह सबसे कम उपलब्धियां हासिल करने वाली
वॉन ने भारतीय टीम को लेकर क्या बोले ?
हालांकि वॉन आगे कहते हैं, ‘वे कुछ भी नहीं जीतते। आखिरी बार कब उन्होंने कुछ बड़ा जीता था? उनके पास जो भी बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, टैलेंट है, इतना सारा स्किल सेट होने की बात होती है। तो उन्हें ऐसे में कुछ तो जीतना चाहिए था। वैसे ऑस्ट्रेलिया में वे दो बार टेस्ट सीरीज जीते हैं। जो बहुत अच्छी बात है। लेकिन इसके अलावा पिछले कुछ वर्ल्ड कप वे नहीं जीत पाए। यहां तक टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम कहीं नहीं रहे.’
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/national/britain-news-woman-share-death-experience-news-in-hindi/
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar