Advertisement

IPL 2023: चेन्नई और गुजरात के बीच आज खेला जाएगा पहला मुकाबला, ये होगी प्लेइंग 11

Share
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत आज यानी शुक्रवार (31 मार्च) से होने जा रही है। इसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सबसे पहले शाम 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसके बाद शाम 7:30 बजे मैच शुरू होगा। आईपीएल के दर्शक इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Advertisement

माही की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार की चैंपियन टीम है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई के बाद सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम करने वाली टीम है। चेन्नई 14 में से 11 सीजन में टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई है। इसके साथ ही 9 बार फाइनल का महामुकाबला भी खेला है।

पिछले साल खेले गए आईपीएल में चेन्नई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पिछली साल चेन्नई ने 14 में से केवल 4 ही मैच जीते थे। इस बार टीम में कई बदलाव भी देखने को मिलें हैं। टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स बेन स्टोक्स, मोईन अली, डेवोन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रीटोरियम में से हो सकते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ रविन्द्र जडेजा, दीपक चाहर ऋतुराज गायकवाड़ जैसे भारतीय खिलाड़ी भी टीम को मजबूती देंगे।

गुजरात टाइटंस का दूसरा सीजन

गुजरात टाइटंस का लीग का दूसरा ही सीजन है। गुजरात की तरफ बतौर कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाल रखा है। पिछले सीजन में चेन्नई और गुजरात दो बार आमने-सामने आईं थीं। अपने पहले ही सीजन में गुजरात ने टॉप कर सभी को चौंका दिया था। गुजरात टाइटंस तरफ से खुद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या, राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग और इम्पैक्ट खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह।

इम्पैक्ट खिलाड़ी – इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदरशन, हार्दिक पंड्या, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अलजारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे ये 17 खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *