Advertisement

IND Vs ENG: उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार को मिला टीम इंडिया का टिकट, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना पहला मैच

IND Vs ENG: Saurabh Kumar of Uttar Pradesh got the ticket of Team India, will play his first match against England

IND Vs ENG: Saurabh Kumar of Uttar Pradesh got the ticket of Team India, will play his first match against England

Share
Advertisement

IND Vs ENG:

Advertisement

उत्तर प्रदेश बागपत के सौरभ कुमार (SAURABH KUMAR) का सिलेक्शन भारतीय टेस्ट टीम में हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम TEAM INDIA में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए बदलाव हुए हैं। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटों की वजह से इस मैच से बाहर हो गए।

IND Vs ENG: सौरभ के साथ सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर को भी मिला मौका

ऐसे में बीसीसीआई BCCI ने सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में जगह दी। इन खिलाड़ियों में सौरभ दूसरी बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में वे चुने गए थे। मगर खेलने का मौका नहीं मिल सका था और वे बाहर हो गए।

 IND Vs ENG: सौरभ ने सिलेक्शन को लेकर कहा

अब करीब दो साल बाद वे दोबारा भारतीय टीम में आए हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार खेल के चलते वे लगातार भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार रहे हैं।  सौरभ ने सिलेक्शन को लेकर कहा, यह हमेशा से सपना था कि भारतीय टीम का हिस्सा बनूं। मेरा मतलब है कि कौनसा क्रिकेटर ऐसा नहीं चाहेगा। इसके लिए बहुत सारी चीजों का आपके पक्ष में होना होता है लेकिन मेरे पास थोड़ा अनुभव है।

ये भी पढ़े- Sarfaraz Khan: BCCI के सिफारिशी खिलाड़ियों पर सरफराज खान का टैलेंट पड़ा भारी?

सौरभ ने आगे कहा, हर दिन आपको विराट कोहली या रोहित शर्मा को बॉलिंग करने का मौका नहीं मिलता विशेष रूप से जब आप घरेलू क्रिकेटर हों। वे मुश्किल से रणजी ट्रॉफी या बाकी घरेलू मैच खेलते हैं क्योंकि वे देश की टीम में होते हैं। इसलिए मेरे लिए मौका है कि मैं उन्हें करीब से देखूं और समझूं कि वे खेल में किस रवैये से खेलते हैं और उनका क्या रूटीन रहता है। उनसे सीखने के लिए काफी कुछ है।

IND Vs ENG: बागपत से टीम इंडिया का सफर तय

सौरभ यूपी से आते हैं और बागपत के बड़ौत के रहने वाले हैं। वे जब 10 साल के थे, तब रोजाना घर से दिल्ली आते थे और यहां पर क्रिकेट का ककहरा सीखते थे। इसके बाद वापस जाते थे। वे सुबह 8 बजे पहुंचने के लिए घर से साढ़े 4 बजे निकलते थे। इस तरह रोजाना 200 किलोमीटर का सफर किया करते थे।

उन्होंने महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी से स्पिन के गुर सीखे हैं। उनके बताए मेहनत के रास्ते पर चलने के मंत्र के जरिए ही उन्होंने बागपत से टीम इंडिया का सफर तय किया है। सौरभ ने हाल ही साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए के लिए खेलते हुए चार विकेट लिए थे। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट लेने के साथ 77 रन बनाए थे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *