Advertisement

Sarfaraz Khan: BCCI के सिफारिशी खिलाड़ियों पर सरफराज खान का टैलेंट पड़ा भारी?

Sarfaraz Khan: Is Sarfaraz Khan's talent overshadowing BCCI recommended players?

Sarfaraz Khan: Is Sarfaraz Khan's talent overshadowing BCCI recommended players?

Share
Advertisement

Sarfaraz Khan:

Advertisement

सिफारिशी खिलाड़ियों पर सरफराज खान का टैलेंट भारी पड़ गया। भारतीय टेस्ट टीम में लंबे इंतजार और हजारों रन बरसाने के बाद सरफराज खान Sarfaraz Khan को मौका मिल गया। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की भारतीय टीम में शामिल किया गया।

सरफराज खान पहली बार खेलेंगे टीम इंडिया

सरफराज खान को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का बुलावा आया है। पिछले 4 सालों में इस युवा बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास में जमकर रन बनाए हैं। इस दौरान उन्हें जहां भी मौका मिला, वहां उन्होंने रन बरसाए। इसके जरिए वह लगातार टीम इंडिया में चुने जाने के लिए दरवाजा खटखटा रहे थे। मगर सिलेक्टर्स उन पर दांव नहीं लगा रहे थे। अब सरफराज को उनकी मेहनत का फल मिला है।

ये भी पढ़ें – Cricket: पहले आस्ट्रेलियाई स्पिनर्स और अब अंग्रेज स्पिनर्स ने टीम इंडिया का बिगाड़ा खेल

Sarfaraz Khan: सरफराज का रिकार्ड

सरफराज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 45 मैच की 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन हैं। इस दौरान 14 शतक और 11 अर्धशतक उनके बल्ले से आए। नाबाद 301 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। उन्होंने हाल ही इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में 89 गेंद में शतक ठोककर फिर से ध्यान खींचा था। उनकी पिछली चार पारियों में 161, 4, 55 और 96 रन के स्कोर रहे हैं।

Sarfaraz Khan: खेलने के मौके ढूंढ़ने के लिए देश में कई जगह भटकते रहे

सरफराज ने मुंबई के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास करियर शुरू किया था, लेकिन वहां मौके नहीं मिलने पर उत्तर प्रदेश के लिए खेलने चले गए। वहां बात नहीं बनी तो मुंबई लौटे। यहां पर 2020 के सीजन में 928 रन जड़ दिए। इसके बाद कोरोना के चलते जब देश में लॉकडाउन लगा, तो वे खेलने के मौके ढूंढ़ने के लिए देश में कई जगह भटकते रहे। मुंबई दोबारा आने के बाद सरफराज खान के रन नहीं रुके।

Sarfaraz Khan: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बेस्ट

2020 से अभी तक 4 साल में सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2652 रन बना चुके हैं। सरफराज ने 2019-20 के रणजी सीजन में छह मैच में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे। तब 3 शतक और 2 अर्धशतक उन्होंने लगाए थे। 2022 में 9 पारियों में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए। सरफराज खान ने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। 2022-23 में सरफराज ने 92.66 की औसत से 6 मैच में 556 रन बनाए। इस बार 3 शतक और 1 अर्धशतक उनके नाम रहे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें