
सुत्रों से मिली खबरों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। राजीव शुक्ला हमारे देश की संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए हैं। उन्होंने अपने छह साल के कार्यकाल की शुरुआत करते हुए सोमवार को ही शपथ ली थी।
यह भी पढ़ें: देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15,528 नए केस और 25 की मौत
बीसीसीआई (BCCI) के अनुसमर्थित संविधान यानी (Ratified Constitution) के मुताबिक कोई भी शख्स एक साथ लोक सेवा के दो पदों पर विराजमान नहीं रह सकता है। आपको बता दें कि गुरुवार को होने वाली बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में इसकी घोषणा होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला हाल में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार शुक्ला निर्विरोध चुने गए हैं।
BCCI के सीनियर अधिकारी ने क्या कुछ कहा
बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘संविधान के नियमों के अनुसार, (Rajeev Shukla) को पद छोड़ना होगा। हमें इस पर चर्चा करने का मौका नहीं मिला क्योंकि ज्यादातर पदाधिकारी इंग्लैंड में थे। उन्होंने ये भी साफ किया कि अभी BCCI के उपाध्यक्ष थोड़ा व्यस्थ हैं। इसी वजह से मीडिया से अपनी बातें साझा नहीं कर पा रहें हैं।
हमें शीर्ष परिषद की बैठक में इस पर चर्चा करने का मौका मिलेगा। लेकिन इस बात की अभी पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं है। आपको बता दें कि राजीव शुक्ला राजनीति के अलावा मंझे हुए पत्रकार भी रहें हैं।
यह भी पढ़ें: आगरा में सरकारी नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, रेलवे में नौकरी के लिए दिए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर