Sonu Sood ने वीडियो शेयर कर कहा- ‘एक बिहारी सौ पर भारी’, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

Share

Sonu Sood Shares Video: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर रूलर इंडिया के टैलेंट को प्रमोट करते नजर आते हैं। हाल ही में सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।

यहां देखे ट्वीट:

सोनू सूद ने बिहार के एक युवा का वीडियो शेयर किया है जिसमें युवक ‘दिल दे दिया है..’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि इस युवा पर मां सरस्वती की कृपा है। सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी मजेदार दिया है। उन्होंने एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक बिहारी, सौ पर भारी।’

सोनू सूद के इस गाने को शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यूजर्स ने जहां एक तरफ इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया, वहीं सोनू सूद के एक बिहारी सौ पर भारी कैप्शन को लेकर भी रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘सर नो ऑब्जेक्शन पर बिहारी पहले भारी था अब गुजराती सब पर भारी’. एक अन्य ने लिखा, ‘जीयो हो बिहार के लाला।’

वहीं कुछ यूजर्स ने इस लड़के को देसी इंडियन आइ़डल का विजेता ही बता दिया. सोशल मीडिया पर इस युवक के गाना गाते हुए कई वीडियो वायरल हैं. सोनू सूद के ही ट्वीट पर जवाब देते हुए फैंस ने ये वीडियो शेयर किए।

ये भी पढ़ें : Sonu Sood in ‘Acharya’: सिनेमाघरों में अपने ‘मसीहा’ की एंट्री पर फैंस ने उड़ाए नोट, जाने Sonu Sood ने नम आंखों से क्या कहां?