सिद्धू करेंगे चन्नी से मुलाकात, क्या बनेगी बात?

चंडीगढ़: पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो गरूवार दोपहर 3 बजे राज्य के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से दो दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। नवजोत सिंह सिद्धू नई नियुक्तियों से नाराज़ हैं। सिद्धू के इस्तीफे के बाद कई पद अधिकारियों ने भी समर्थन के तौर पर इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर बताया कि वो उन्हें आज दोपहर 3 बजे चरणजीत चन्नी ने मुलाकात के लिए बुलाया है। साथ ही वो हर बातचीत के लिए तैयार हैं।
सिद्धू ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए बुलाया है। मैं 3 बजे राजभवन पहुंचकर उनसे मुलाकात करूंगा। हर मुद्दे पर बातचीत के लिए उनका स्वागत है।’
नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को एक वीडियो संदेश के जरिए राज्य में हालिया नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि वो बर्दाश्त नहीं कर सकते कि सूबे में दागी नेताओं या अधिकारियों की नियुक्ति हों।
उन्होंने पंजाब के नए एडवोकेट जनरल की बहाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।