Shivraj Singh Chouhan Birthday: आज है CM का जन्मदिन, इस योजना का करेंगे शुभारंभ

Share

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है। आज सीएम शिवराज 64 साल के हो गए हैं। सीएम शिवराज के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी, उन्होंने ट्वीटर पर लिखा ‘मध्य प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वह मध्यप्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना कर रहे हैं।’

नहीं मनाएंगे जन्मदिन

सबको जश्न मनाने के लिए अपने जन्मदिन का इंतजार रहता है। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है। उन्होंने 3 मार्च को अपने आधिकारीक ट्वीटर हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘व्यक्ति के जीवन में जन्मदिन महत्वपूर्ण दिन होता है। यह महत्वपूर्ण दिन जनता, समाज और सरकार की सेवा में लगे इसलिए मैंने तय किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊँगा। यदि आप मुझसे स्नेह करते हैं तो एक पेड़ लगाएं या किसी जरूरतमंद की सहायता करें, मेरे लिए यही सबसे बड़ी शुभकामना होगी।’

लाडली बहन योजना

जन्मदिन के अवसर पर सीएम शिवराज लाडली बहन योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ महिलाओं को 1000 रूपए दिए जाएंगे। यह राशि उनके बैंक अकांउट में डाली जाएगी। सीएम शिवराज इसका शुभारंभ आज दोपहर दो बजे भोपाल के जंबूरी मैदान से करेंगे। महिलाओं को इस योजना का लाभ कुछ शर्तों के साथ दिया जाएगा। जिन महिलाओं की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है, उन्हें लाड़ली बहना योजना से लाभ दिया जाएगा। बताते चलें कि प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 1 मार्च को विधान सभा में राज्य का बजट पेश करते हुए कहा था कि सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ के लिए 8000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सीएम शिवराज ने योजना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक गाँव तथा वार्ड में कर्मचारियों की टीम आएगी और वहीं बैठकर आपका फॉर्म भरवाया जाएगा।’

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने राहुल पर निशाना साधते हुए बोले- पेगासस राहुल गांधी के दिमाग