
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। इससे पहले भी बुधवार को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के ऐलान के बाद भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 773 अंकों के नुकसान के साथ 54928 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ की।
आज इन स्टॉक्स में बिकवाली
ओपनिंग के समय सेंसेक्स में 736.18 अंक यानी कि 1.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 54966.05 के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 50 में 231 अंक यानी कि 1.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 16451.70 के लेवल पर बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन में 387 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1643 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। इसके अलावा 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Apollo Hospitals, Hindalco Industries, Bajaj Finserv, Bajaj Finance और HCL Tech रहे जबकि टॉप गेनर्स की लिस्ट में सिर्फ M&M रहा।
बाजार में आज गिरावट का आलम ये रहा कि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी 2.2 फीसदी का नुकसान दिख रहा है।
कल बाजार में रही थी भारी उथल-पुथल
इससे पहले गुरुवार को बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. गुरुवार को दिन के कारोबार में एक समय सेंसेक्स करीब 900 अंक चढ़कर 56,566.80 अंक तक पहुंच गया था। दोपहर के बाद बाजार ने गोता लगा दिया. बंद होने से पहले एक समय बाजार रेड जोन में भी चला गया था और सेंसेक्स 55,613.82 अंक तक गिर गया था। जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 33.20 अंक (0.06 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 55,702.33 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी महज 5.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,682.65 अंक पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, जानिए क्या होगा होम और कार लोन पर जाने वाली EMI पर असर ?