Share Market: शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ बढ़त जारी, सेंसेक्स पहली बार 71000 के पार, निफ्टी 21300 के पार

Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स पहली बार 500 अंकों की बढ़त के साथ 71000 का लेवल पार कर गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी पहली बार 21300 के पार चला गया। फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना व्यक्त करने के बाद पूरी दुनिया के बाजार में मजबूती दिखी जिसके असर से भारतीय शेयर बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
Share Market: आईटी और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में दिखी चौतरफा खरीदारी
बाजार में आईटी और मेटल स्टॉक्स में चौतरफा खरीदारी दिखी। निफ्टी में हिंडाल्को और इंफोसिस 2% तक की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स रूप में कारोबार करते दिखे। जबकि एचडीएफसी टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 929 अंकों की उछाल के साथ 70,514 पर बंद हुआ था।
Share Market: बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 356.66 लाख करोड़ रुपये हुआ
इस सप्ताह की शुरुआत में फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के बाद मार्च 2024 तक अमेरिकी दर में कटौती के ऊंचे दांव के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजारों ने सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुलने के बाद बढ़त को और बढ़ा दिया। सभी क्षेत्रों में लाभ देखा गया। बीएसई सेंसेक्स 550 अंक या 0.79% बढ़कर 71,011 पर कारोबार कर रहा था। सुबह करीब 10.25 बजे निफ्टी 50 170 अंकों या 0.80% की तेजी के साथ 21,352 पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.64 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 356.66 लाख करोड़ रुपये हो गया।
एफपीआई ने 3570 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले सत्र के दौरान शुद्ध आधार पर 3,570.07 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 553.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ये भी पढे़ें-INDW vs ENGW टेस्ट के पहले दिन बने 3 धांसू रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ऐसा