Share Market Open: रूस-यूक्रेन के बीच बाजार को मिला फेड का सहारा, ग्रीन खुले Sensex-Nifty

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के बाद दुनियाभर के बाजार मूंह के बल गिर चुके हैं। बीते तीन सप्ताह से घरेलू बाजार (Share Market) भी गिरावट का सामना कर रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी सेंट्रल बैंक रिजर्व (American Central Bank Reserve) के एक इशारे से बाजार को सहारा मिला। गुरूवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही ग्रीन ज़ोन पर खुले।
प्री-ओपन सेशन में बढ़त के साथ खुला बाजार
प्री-ओपन सेशन में बीएमई 450 अंक से ज्यादा चढ़ा हुआ था, वहीं एसजीएक्स निफ्टी भी 0.11 फीसदी की बढ़त पर खुला था। प्रो-ओपन सेशन में चार मिनट के कारोबार के बाद बाजार वोलेटाइल ट्रेंड दिखा रहा था। एक वक्स सेंसेक्स 470 तक चला गया था लेकिन उसके बाद बढ़त कुछ कम हुई। सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 350 अंक की तेजी के साथ 55,800 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी 110 अंक की बढ़त लेकर 16,700 पर कारोबार कर रहा है।
ब्याज दरों में फेड से बढ़त के मिले संकेत
अमेरिकी सेंट्रल बैंक रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने साफ संकेत दिए हैं कि मौजूदा हालातों के बावजूद भी ब्याज दर बढ़ाए जा सकते हैं। साथ ही बताया है कि 0.25 फीसदी की ब्याज दर की बढ़त हो सकती है।
इससे पहले बुधवार को एक समय पर 1000 अंक से भी ज्यादा गिरने के बाद सेंसेक्स 778.38 अंक (1.38 फीसदी के नुकसान के साथ) 55,468 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 187.95 अंक (1.12 फीसदी के नुकसान) के साथ 16,605.95 अंक पर बंद हुआ था।
घरेलू बाजार कर रहा है Balanced कारोबार
उधर कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय 200 अंक से ज्यादा के नुकसान पर चला गया था। इससे पहले मंगलवार को बाजार महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बंद थे लेकिन सप्ताह के पहले दिन सोमवार को काफी उथल-पुथल देखने को मिली। पूर्वी यूरोप से आ रही ख़बरों के बावजूद भी सोमवार को बाजार 1500 अंक के दायरे में घूमकर बढ़त पर बंद हुआ था।