
Seva Kendra Expansion : बेहतर शासन और दक्षतापूर्वक सेवाएं प्रदान कर नागरिकों को और अधिक संतोषजनक अनुभव देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पंजाब सरकार राज्य भर में 44 और सेवा केंद्रों को क्रियाशील बनाकर प्रशासनिक सेवा नेटवर्क का विस्तार करने जा रही है.
पंजाब के कुशल प्रशासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अमन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विस्तार के तहत 16 नए सेवा केंद्र खोले जाएंगे तथा पूर्व में बंद पड़े 28 सेवा केंद्रों को पुनः चालू किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, राज्य के 6 सेवा केंद्रों में काउंटरों की संख्या में भी वृद्धि की जा रही है.
नागरिक सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना
अमन अरोड़ा ने आज पंजाब भवन में पंजाब स्टेट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (पी एस ई जी एस ) की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 22वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि लगभग 4.10 करोड़ रुपये की लागत से 16 नए सेवा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा, जबकि 1.54 करोड़ रुपये की लागत से 28 सेवा केंद्रों को दोबारा क्रियाशील किया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस विस्तार का उद्देश्य नागरिकों को 500 से अधिक सरकारी सेवाएं पारदर्शी और सुलभ ढंग से प्रदान करने वाले सेवा केंद्रों के माध्यम से ई-गवर्नेंस और नागरिक सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना है.
आधारभूत ढांचे को उन्नत करने के निर्देश दिए
कुशल प्रशासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जनसुविधा में वृद्धि के उद्देश्य से सेवा केंद्रों के आधारभूत ढांचे को उन्नत करने के निर्देश दिए हैं, जिनमें बेहतर प्रतीक्षालय, बैठने की व्यवस्था, वातानुकूलन तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं. इन सभी उपायों का उद्देश्य नागरिकों के अनुभव और सेवा केंद्रों की पहुंच में सुधार करना, बढ़ती सेवा मांग को प्रबंधित करना तथा कुछ केंद्रों पर भीड़ को कम करना है.
सेवा केंद्रों की संख्या बढ़ाने हेतु योजना तैयार की जाए
मंत्री अमन अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मौजूदा सेवा केंद्रों की व्यापक समीक्षा करते हुए उनकी भौगोलिक स्थिति, नागरिकों की संख्या और आवासीय क्षेत्रों से दूरी का विश्लेषण किया जाए तथा जहां अधिक आवश्यकता हो, उन क्षेत्रों में सेवा केंद्रों की संख्या बढ़ाने हेतु योजना तैयार की जाए.
अधिक सुचारु और कुशल बनाया जाए
इस बैठक के दौरान सेवा केंद्रों में राजस्व और परिवहन विभाग की सेवाओं को प्रदान करने की शुरुआत सहित चल रहे अन्य प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की गई. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में परिवहन विभाग की 30 और राजस्व विभाग की 7 सेवाएं सेवा केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की जा रही हैं. मंत्री अमन अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सेवाओं की आपूर्ति प्रक्रिया को और अधिक सुचारु और कुशल बनाया जाए.
अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे
इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव – कुशल प्रशासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी डी.के. तिवाड़ी, सचिव – राजस्व एवं पुनर्वास मनवेश सिंह सिद्धू, सचिव – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण दिलराज सिंह संधावालिया, सचिव – व्यय वी.एन. ज़ादे, निदेशक – कुशल प्रशासन अमित तलवाड़, विशेष सचिव – स्थानीय निकाय परमिंदरपाल सिंह, विशेष सचिव – स्कूल शिक्षा राजेश धीमान, एम.डी. पंजाब इन्फोटेक राहुल चाबा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : 1000 करोड़ के ‘घोटाले’ में झूठा फंसाया? सौरभ भारद्वाज का दैनिक जागरण को करारा जवाब, मानहानि का नोटिस भेजा!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप