सेंसेक्स में 30 अंक की तेजी, अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में गिरावट

Share

शेयर बाजार में आज, यानी गुरुवार (31 अगस्त), फ्लैट कारोबार दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 30 अंक की तेजी के साथ 65,100 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी में 6 अंक की गिरावट आई है और यह 19,340 के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट दिख रही है।

बता दें बाजार दिन के अंत में सेंसेक्स में 11 अंक की तेजी के साथ 65,087 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 4 अंक की तेजी देखी गई और यह 19,347 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट दिख रही है। अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में गिरावट आई है।

दरअसल, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने दावा किया है कि अडाणी ग्रुप के निवेशक गुपचुप तरीके से अपने शेयर खरीदकर बाजार में लाखों डॉलर का निवेश किया है, जिसके बाद उनके शेयरों में गिरावट दिख रही है। हालांकि, ग्रुप ने इन आरोपों को खंडन किया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) के शेयर में आज भी 5% की अपर सर्किट लगी हुई है। पिछले दिन भी शेयर ने 5% की अपर सर्किट के साथ बंद हुआ था। कंपनी के शेयर 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 265 रुपये और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 262 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

ये भी पढ़ें: आगरा, नोएडा में सस्ता तो जयपुर में महंगा हुआ फ्यूल, देखें आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत