मनोरंजन

India Lockdown Trailer देख आंखे हुई नम, लॉकडाउन में हुई दुर्दशा की कहानी बयां करती है फिल्म

डायरेक्टर मधर भंडारकर एक बार फिर अपनी धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे है । मधुर भंडारकर को हमने देखा है अक्सर वो असल जिदंगी के मुद्दों पर फिल्म बनाते है । फैशन’, ‘हिरोइन’, ‘पेज 3’ और ‘चांदनी बार’ उन्हीं फिल्मों में से एक है । ये फिल्में आते ही दर्शकों के दिन पर छा गई थी । दर्शकों ने इन फिल्मों पर खूब प्यार लुटाया था ।

अब एक बार फिर मधुर भंडार एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ India Lockdown लेकर आ रहे है । जैसा कि इस फिल्म के नाम से पता चलता है कि ये साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन पर आधारित है ।

हम सभी जानते है कि कोविड 19 की वजह से हम सभी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था । लॉकडाउन में अलग अलग तपके के लोगों को बहुत कुछ झेलना पड़ा था । ये फिल्म उन्हीं परेशानियों की कहानी बयां करती है ।

बात करें इंडिया लॉकडाउन फिल्म के ट्रेलर की तो इसमें श्वेता बसु प्रसाद, प्रतीक बब्बर, आहाना कुमरा, साईं ताम्हनकर और प्रकाश बेलावाड़ी ने अहम भूमिका निभाई है।

इस फिल्म में दिखाया गया है कि जब देश में लॉकडाउन लागू हुआ तो लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए। जो अमीर थे वो इसे काम से छुट्टी समझकर खुश थे। उन्हें अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिल गया। और ऑफिस का काम घर से शुरू हो गया । लेकिन जो लोग किसी के घर में काम करते थे, उनका एक वक्त की रोटी का जुगाड़ करना तक मुश्किल हो गया। बच्चों का पेट पालने के लिए बुरे काम तक करने पड़े। जब बाहर रहकर समय गुजारना मुश्किल हो गया तो तब मीलों तक पैदल चलकर अपने घर लौटना पड़ा। लेकिन ये घर लौटना भी आसान नहीं था। इन्हीं सारी दिक्कतों को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है । जहां लोग एक तरफ बीमारी से मर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ भुखमरी से भी लोगों का बुरा हाल हो रहा था । कोरोना काल में जब एंबुलेंस की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उसमें ‘दूसरे काम’ भी हो रहे थे। यानी उस मुश्किल दौर में भी लोगों का लालच खत्म नहीं हुआ था। इंडिया लॉकडाउन फिल्म का ट्रेलर लॉकडाउन के बाद क्या क्या हुआ, उस हकीकत से रूबरू कराता है और इस हकीकत को देख आप चौंक जाएंगे ।

ट्रेलर को देखने के बाद कई लोगों की आंखे नम नजर आई । दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दे कि इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म पर 2 दिसंबर को देख सकेंगे ।

Related Articles

Back to top button