Rajasthan

Rajasthan: दो वाहनों के भिड़ंत की चपेट में आई स्कूटी, पति-पत्नी व साली समेत 4 लोगों की मौत

Rajasthan: भरतपुर के कैथवाड़ा थाना इलाके से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि देर रात हुई इस सड़क दुर्घटना में पति-पत्नि और साली समेत कंटेनर ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा कंटेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई भिड़ंत के कारण हुआ। इस भिड़ंत की चपेट में बाईक आ गई, उसपर सवार पति-पत्नि और साली मौत के गाल में समा गए।

यह है पूरा मामला

भरतपुर के कैथवाड़ा थाना इलाके में हुई इस घटना के मृतक पति-पत्नि डॉक्टर और नर्स थे। दोनों मिलकर कैथवाड़ा और खोह में जच्चा-बच्चा केंद्र चलाते थे। हरियाणा में तलम्बा थाना नूंह के रहने वाले डॉ तारीफ, पत्नी नाजरीन और नाजरीन की बहन आफरीन निवासी फिरोजपुर झिरका एक ही स्कूटी से खोह से कैथवाड़ा आ रहे थे। उनकी स्कूटी के आगे एक ट्रैक्टर चल रहा था। सामने से कैथवाड़ा की तरफ से कंटेनर आ रहा था। कंटेनर को झेंझपुरी निवासी अनीस चला रहा था। घटना देर रात कैथवाड़ा खोह रोड़ के झेंझपुरी में साढ़े 11 बजे हुई।

तभी कंटेनर अनियंत्रित हो गया और उसने ट्रॉली को टक्कर मारी। ट्रॉली के बगल से चल रहे तारीफ उसकी पत्नी नाजरीन और साली आफरीन कंटेनर और ट्रॉली के बीच में फंस गए। कंटेनर टक्कर मारते हुए तीनों को घसीटते हुए ले गया। कंटेनर इतनी स्पीड में था की, वह एक पेड़ से जा टकराया। घटना में स्कूटी सवार और कंटेनर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। चारों एक शवों को कैथवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। तारीफ के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: टोंक का अनोखा मामला, महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म

Related Articles

Back to top button