खेल

कोरिया ओपन जीतने वाले भारत की पहली जोड़ी बने सात्विक – चिराग !

कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड, थॉमस कप में गोल्ड, इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन के बाद एक बार फिर भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी ने किया कमाल।

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने विश्व के नंबर 1 जोड़ी को मात देकर कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को 17-21, 21-13, 21-14 से हराकर कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन खिताब जीत लिया।

सात्विक-चिराग का यह साल का तीसरा खिताब है। इससे पहले दोनों की जोड़ी ने इसी साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था। दोनों की जोड़ी ने कॉमनवेल्थ खेलों में भी गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया था। सात्विक और चिराग को उनके शानदार प्रदर्शन और जीत के लिए ढेरों बधाई मिल रहा है ।

Related Articles

Back to top button