मनोरंजन

Salaar Day 11: न्यू ईयर पर ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, 625 करोड़ के पार पहुंचा प्रभास की फिल्म का कलेक्शन

Salaar Day 11: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म हर दिन नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म न सिर्फ साउथ बेल्ट में बल्कि हिंदी बेल्ट में भी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने उस समय हिंदी बेल्ट में कमाई की है जब शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में लगी है।

फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी धमाका मचा दिया है। ‘सालार’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म का कलेक्शन अब एक और रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है। फिल्म को इस बार दोगुना फायदा मिला। वीकेंड और न्यू ईयर ने मिलकर सालार के बिजनेस को बढ़ाया है। प्रभास देवा के किरदार में एक्टर जमकर मारधाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Salaar Day 11: ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड मंडे 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ ‘सालार’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 360.77 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म के निर्माताओं के अनुसार, सालार ने अब तक दुनिया भर में 625 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से 265 करोड़ रुपये कम है। जवान के मुकाबले, जिसने सिनेमाघरों में अपने शुरुआती सप्ताह के दौरान 389.88 करोड़ रुपये कमाए, ‘सालार’ प्रमोशन और कई भाषाओं में रिलीज के बावजूद केवल 308 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।

प्रभास के नाम नया रिकॉर्ड

‘सालार’ के 600 करोड़ क्लब में शामिल होने साथ ही प्रभास पहले ऐसे साउथ एक्टर बन गए हैं जिनकी 3 फिल्मों ने 600 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘बाहुबली’ है जिसने दुनियाभर में 650 करोड़ कमाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसने 1788 करोड़ कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़े:Microsoft Copilot App: अब iOS यूजर्स भी कर पाएंगे कोपायलट का इस्तेमाल, जानें Chat-Gpt से कैसे है अलग

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button