Advertisement

Microsoft Copilot App: अब iOS यूजर्स भी कर पाएंगे कोपायलट का इस्तेमाल, जानें Chat-Gpt से कैसे है अलग

Microsoft Copilot App for ios users how to download details in hindi
Share

Microsoft Copilot App

Advertisement

टेक जगत में एक के बाद एक कंपनियां अपने कदमों को आगे बढ़ाती हुई दिखाई दे रही है। अब इस कंपीटीशन में दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी हिस्सा लेते हुए अपना नया AI टूल(Microsoft Copilot App) लॉन्च किया है। हाल हीं में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने मार्केट में अपन AI टूल वाला ऐप लॉन्च किया था। जिसे आप सभी Copilot के नाम से जान सकते हैं।

Advertisement

Copilot को लेकर अपडेट आया सामने

अब तक इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही कर पाना संभव था। ऐसा इसलिए क्योंकी कंपनी की ओर से ऐप का एक्सेस केवल एंड्रायड यूजर्स तक ही सीमित था। लेकिन अब कंपनी ने इसे आईओएस यूजर्स के लिए भी पेश किया है। अब आईफोन के तमाम डिवाइसेज जैसे आईपैड, या फिर मोबाइल फोन में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

पहले इस नाम से हुआ था लॉन्च

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसे पहले बिंग चैट के नाम से मार्केट में लॉन्च करने का तय किया था। लेकिन कुछ अपडेट्स के बाद इसे कोपायलट के नाम से लॉन्च किया गया है। यह ऐप ठीक चैटजीपीटी जिस तरह काम करता है। उसी की तरह यह ऐप भी काम करने वाला है।

कैसे करें ऐप को डाउनलोड?

इसे डाउनलोड करना काफी सरल होने वाला है। यदि आप एक एंड्रायड यूजर हैं तो इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के डाउलनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आप आईओएस यूजर्स हैं, तो आप इसे ऐप स्टोर पर जाकर के आसानी से डाउलोड कर सकते हैं। दोनों ही मोड पर इस ऐप को डाउनलोड के लिए पेश कर दिया गया है।

ChatGpt से है काफी अलग

चैटजीपीटी से यह ऐप काफी अलग होने वाला है। कोपायलट एक चैट असिस्टेंट की तरह काम करता है. इसमें ओपनएआई के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडलों- GPT-4 और DALL·E 3 की क्षमताओं का इस्तेमाल किया गया है. इस तरह से यह ओपनएआई के अपने चैटजीपीटी ऐप से बेहतर साबित होता है। आप इसके नए मॉडल को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन तरह से करता है काम

सवाल यह सामने आता है कि आखिर यह ऐप काम कैसे करता है। बता दें कि इसमें  चैटबॉट फंक्शनलिटी, DALL-E 3 से पावर्ड इमेज जेनरेशन, ईमेल व डॉक्यूमेंट के लिए स्ट्रीमलाइन्ड टेक्स्ट ड्राफ्टिंग जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। सिंपल टेक्स्ट फॉर्म को भी आप आसानी से विजुअल में बदलने में सक्षम हो पाएंगे।

यह भी पढ़े:Copilot App launched: अब फ्री में करें Chat GPT जैसे फीचर का इस्तेमाल

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *