Advertisement

Copilot App launched: अब फ्री में करें Chat GPT जैसे फीचर का इस्तेमाल

Copilot App launched for android users how to download details in hindi
Share

Copilot App launched:

Advertisement

आजकल दुनियाभर में AI की चर्चा काफी तेज हो चुकी है। इस क्रम में सभी लोग अपने आप को आगे रखना चाहते हैं। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने भी इस क्रम में अपने एक सॉफ्टवेर (Copilot App launched) को पेश किया था। जिसे कोपायलट  के नाम से जान सकते हैं। हालांकि अब तक यह कोपायलट सिर्फ विंडो यूजर्स यानी डेस्कटॉप पर ही काम कर करता था। लेकिन अब इसे कंपनी ने एंड्रायड यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया है।

Advertisement

एंड्रायड के लिए जारी हुआ कोपायलट 

कोपायलट बिल्कुल चैटजीपीटी की तरह ही होने वाला है। फर्क केवल इसमें कुछ अन्य फीचर्स भी आप सभी को देखने को मिलेंगे। उपलब्धता की बात की जाए तो इस ऐप को आप सभी अपने गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डआउलोड कर सकते हैं। वहीं फिलहाल इस ऐप के आईओएस यूजर्स के लिए जानकारी सामने नहीं आई है।

चैटजीपीटी से काफी अलग है यह ऐप

वहीं यह ऐप चैटजीपीटी से काफी अलग होने वाला है। लेकिन कैसे? तो बता दें कि इस ऐप में आपको चैटजीपीटी की तरह ही सवालों के जवाब देने की सुविधा तो मिलेगी ही लेकिन इसके अलावा इसमें DALL-E 3 के जरिए इमेज क्रिएशन, ईमेल और डॉक्युमेंट के लिए ड्राफ्ट नोट और GPT-4 की सुविधा मिलती है. ओपन एआई के चैट जीपीटी में GPT-4 एक पेड फीचर है जबकि कोपायलट में ये फ्री है। फिलहाल इस ऐप को एंड्रायड यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन कुछ ही समय तक इसका आईओएस वर्जन भी पेश किया जा सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल

  • इसे इस्तेमाल करना काफी सरल होने वाला है।
  • यदि आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ऐप में इसे रजिस्टर करना पड़ेगा
  • पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल लॉग इन कर के कर सकते हैं।
  • वेबसाइट यूजर्स भी इसका एक्ससेस अपने डेस्टकटॉप से आसानी से कर सकते हैं।
  • डेस्कटॉप यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए copilot.microsoft.com पर जाना होगा ।
  • यहां आप माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट, स्काइप या मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर सकते हैं.

गाने भी बना सकते है ऐप से

यह ऐप कई तरह से आपकी मदद करने वाला है। वहीं इस ऐप के साथ आप गाने भी आसानी से बना सकते हैं।  कंपनी ने कैम्ब्रिज स्थित एआई म्यूजिक स्टार्टअप सुनो के साथ पार्टनरशिप की है। इसका फायदा आपको मिलने वाला है।

यह भी पढ़े: 8 जीबी रैम, 5000mAh बैटरी पावर से लैस, Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन लॉन्च

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *