Advertisement

8 जीबी रैम, 5000mAh बैटरी पावर से लैस, Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन लॉन्च

Samsung Galaxy A25 5G Smartphone launched in india
Share

Samsung Galaxy A25 5G Launched in india

Advertisement

Samsung कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसे Samsung Galaxy A25 5G के नाम से ग्राहक जान सकते हैं। वहीं बजट कीमत में स्मार्टफोन तलाशने वालों के लिए यह जानकारी काफी काम की होने वाली है।

Advertisement

इस हैंडसेट को मार्केट में कम कीमत के साथ लाया गया है। ऐसे में अगर आप भी अपना पुराना स्मार्टफोन बदली करने की सोच रहे थे तो इसे अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A25 5G Price In India

जैसा की बताया कि इसकी कीमत काफी कम होने वाली है। बता दें कि इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। यानी ग्राहक दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ फोन की खरीदी कर सकते हैं। इन दो विकल्पों में कंपनी की ओर से  8GB + 128GB और  8GB + 256GB वेरिएंट मिलने वाला है। हालांकि दोनो वेरिएंट की कीमत काफी अलग होने वाली है।

बात करें कीमत की तो बता दें कि 128 जीबी वेरिएंट को ग्राहक 26,999 रुपये में खरीदी कर सकते हैं। इसी के साथ 256GB वेरिएंट को ग्राहक 29,999 रुपये में खरीदी कर सकते हैं। इस कीमत के साथ हैंडसेट पर ग्राहक को शानदार डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

ग्राहक को  एसबीआई कार्ड से हैंडसेट की खरीदी करने पर शानदार डिस्काउंट के रुप में  3 हजार रुपये का डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। कलर ऑप्शन्स की बात की जाए तो बता दें कि ग्राहक को  ब्‍लू, ब्‍लैक और येलो शेड्स में खरीदी का विकल्प मिलने वाला है।

Samsung Galaxy A25 5G Specifications in India

  • 6.5 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले  से लैस
  •  ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले में मिलने वाला है
  •  120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ग्राहक को मिलने वाला है
  •  1 हजार निट्स पीक ब्राइटनेस जिवाइज की होने वाली है।
  • Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है यह कंपनी द्वारा खुद डेवलप किया गया प्रोसेसर होने वाला है।
  • फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिसके ऊपर वनयूआई 6 की लेयर है।
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप  से लैस
  • 50 मेगापिक्‍सल,8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा मिलने वाला है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।
  • 25 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग स्पोर्ट
  • कनेक्टिवीटी के लिहाज से फोन में डुअल सिम, डुअल बैंड वाई-फाई की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़े:Swami Prasad मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Follow Us On:https://twitter.com/home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *