राष्ट्रीय

Karnataka में भगवा हिजाब विवाद जारी, 3 दिन के लिए स्कूल –कॉलेज बंद

Karnataka School College Closed: कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद जारी है. जिसके चलते अब स्कूल-कॉलेजों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सीएम बसवराज बोम्मई ने जानकारी दी कि जारी विवाद को देखते हुए अगले 3 दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है. प्रदेश के सीएम ने स्कूल-कॉलेजों में शांति बनाए रखने की अपील की है.

सीएम की शांति बनाए रखने की अपील

कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने ट्वीट किया, ”मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं. मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाईस्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है.

प्रदेश के कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली थी. विवाद इस बात को लेकर था कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी पहनकर आ गई थीं. जिसके बाद बवाल शुरू हो गया.

छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

वहीं, प्रदेश में हिजाब को लेकर छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनकर अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्कार्फ पहन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. भगवा हिजाब मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है.

Related Articles

Back to top button