वायनाड लैंडस्लाइड पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जताया दुख, PM मोदी को भेजा शोक संदेश

वायनाड लैंडस्लाइड पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जताया दुख, PM मोदी को भेजा शोक संदेश

Share

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में हुए लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं सेना लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने केरल के वायनाड जिले में लैंडस्लाइड को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शोक संदेश भेजा है और पीड़ित लोगों के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की है. 

पुतिन ने व्यक्त की शोक संवेदना

भारत में रूसी दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने केरल में भूस्खलन के दुखद परिणामों पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है। पुतिन ने भारत और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।”

चीन और मालदीव ने भी जताया दुख

वहीं चीन और मालदीव ने भी वायनाड में हुए लैंडस्लाइड को लेकर दुख जताया है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, यह एक ‘अकल्पनीय त्रासदी’ है. इसके अलावा चीन ने भी वायनाड लैंडस्लाइड पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

ईरान ने व्यक्त की शोक संवेदना

इसके अलावा ईरान के दूतावास ने भी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर वायनाड हादसे पर दुख जताया है. ईरानी दूतावास ने लिखा, ‘हम भारत सरकार और केरल के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जो वायनाड भूस्खलन में पीड़ित हुए हैं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस दुखद आपदा में अपने प्रियजनों को खो दिया है.’’

अब तक 167 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि केरल के वायनाड जिले में बीते दिन मंगलवार को मेप्पाडी के पास अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। वायनाड में आए इस प्राकृतिक आपदा की वजह से अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल है. वहीं एनडीआरफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal cloudburst: हिमाचल में भारी तबाही, 3 जगह फटे बादल…मकान-पुल और सड़कें बही, 53 लोग लापता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें