Himachal cloudburst: हिमाचल में भारी तबाही, 3 जगह फटे बादल…मकान-पुल और सड़कें बही, 53 लोग लापता

Himachal clouburst: हिमाचल में भारी तबाही, 3 जगह फटे बादल...मकान-पुल और सड़कें बही, 53 लोग लापता

Share

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात को बारिश ने भारी तबाही मचाई है. राज्य के तीन जगहों कुल्लू, मंडी और रामपुर में बादल फटने से भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है. मंडी की चौहारघाटी में भारी बारिश के बाद पहाड़ी दरकने से एक मकान मलबे में तबदील हो गया. वहीं राज्य के तीन जगहों पर बादल फटने से अब तक 53 लोग लापता हैं. यहां 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं. वहीं बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान गुरुवार को बंद कर दिए गए हैं.

वहीं इस प्राकृतिक आपदा में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिला प्रशासन और एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से प्रशासन का पंचायत प्रतिनिधियों व टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. मोबाइल सेवा पूरी तरह ठप है. साथ ही संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं. वहीं शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया, “शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूँ और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi In Wayanad: वायनाड जाने के लिए रवाना हुए राहुल-प्रियंका गांधी, लैंडस्लाइड पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *