Royal Enfield जल्द सिंगल सीटर बाइक 350cc सेगमेंट में करेगी लॉन्च, जानें फीचर्स

भारतीय बाजार में जल्द Royal Enfield अपने कई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में कई नई बाइक्स पर कंपनी का काम पूरा भी हो चुका है। वहीं इसमें भारत समेत इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं। वहीं खबरों के अनुसार कंपनी 650cc सेगमेंट में 6 बाइक, 450cc सेगमेंट में 3 और 350cc सेगमेंट में 2 नई बाइक्स को जल्द लॉन्च करेगी।
बॉबर की खासियत
बता दें कंपनी जनवरी 2023 में सुपर मीटियर 650 की कीमत की घोषणा के बाद SG 650 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन अगले साल 650 CC रेंज में अगले लॉन्च होने की उम्मीद जताई गई है। फिलहाल ये माना जा रहा है कि Royal Enfield क्लासिक 350 के प्लेटफॉर्म पर भी सिंगल-सीटर बॉबर तैयार कर रही है। वहीं अगर बॉबर की खासियत को लेकर जानकारी साझा करें तो इसमें ट्विन क्रैडल चेसिस आधारित क्लासिक 350 के साथ कई समानताएं होंगी। इसके साथ ही इसमें सिल्वर हुड, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, शायद थोड़ा लंबा सेट हैंडलबार और एक चंकी रियर फेंडर के साथ गोल आकार का हैलोजन हेडलैंप होगा।