जयपुर मेगा हाईवे पर सड़क हादसा, बोलेरो-बस की आपस में भिड़ंत, मां-बेटे सहित 4 की मौके पर मौत

जयपुर मेगा हाईवे पर सड़क, हादसा, बोलेरो-बस की आपस में भिड़ंत, मां-बेटे सहित 4 की मौके पर मौत
बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले से एक बड़ा सड़क सामने आया है। हादसा मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे हनुमानगढ़-जयपुर मेगा हाईवे पर हुआ। दरअसल हाईवे पर अचानक आए गाय को बचाने की कोशिश में बोलेरो कार के सामने से आ रही एक लोक परिवहन की बस से टकरा गई। हादसा इतना भंयकर बताया जा रहा है कि कार के परखच्चे उड़ गए और मां-बेटे सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की मौत
टाउन सीआई वेदपाल ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे हनुमानगढ़-जयपुर मेगा हाईवे पर लखूवाली से नौरंगदेसर के बीच गोवंश को बचाने के चक्कर में बोलेरो जीप और लोक परिवहन बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। बोलेरो जीप रावतसर से हनुमानगढ़ की तरफ आ रही थी और लोक परिवहन की बस हनुमानगढ़ से रावतसर की तरफ जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी की बोलेरो जीप में सवार मां-बेटे सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 2 युवकों को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर रेफर किया गया है, जहां एक घायल की मौत हो गई। शवों को हनुमानगढ़ जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
एक युवक हॉस्पिटल में भर्ती
टाउन सीआई वेदपाल ने बताया कि सड़क हादसे में नीतू (40वर्ष ) पत्नी उदाराम जाट निवासी भेरूसरी, विष्णु (15वर्ष) पुत्र उदाराम जाट निवासी भेरूसरी, नन्दराम (65वर्ष) पुत्र लाधुराम गोदारा निवासी भेरूसरी मौके पर दम तोड़ दिया। अर्जुन (40वर्ष) पुत्र ख्यालीराम गोदारा निवासी भेरूसरी की मौत इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हुई। जयमल पुत्र मनीराम निवासी 15 चक जाखड़ावाली का इलाज चल रहा है।