Rishabh Instruments IPO आज से खुला, पैसा लगाने से जान लें जरूरी बातें

Share

आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज से नासिक-बेस्ड ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी के इस आईपीओ को एक सितंबर 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ के तहत कंपनी 75 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी।

बता दें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO में छोटे लिस्टिंग गेन के लिए और लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह है। उन्होंने कहा कि प्रोमोटर्स अनुभवी और साफ सुथरी छवि के हैं। फाइनेंशियल ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत है। एंकरबुक भी दमदार है। वैल्युएशन भी ठीक ठाक है।  हालांकि, IPO से जुड़ी निगेटिव बात यह है कि कंपनी के प्लांट पोलैंड और चीन में हैं। कपनी की कुल आय में से करीब 70 फीसदी हिस्सा आय एक्सपोर्ट से आती है।

बता दें कंपनी IPO की बिक्री के लिए ऑफर में 94,28,178 शेयर जारी होंगे जो ₹441 के प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर ₹415.78 करोड़ के बिक्री घटक के लिए ऑफर होगा। कंपनी IPO का नया जारी करने वाला घटक 17,00,680 शेयरों की समस्या को दर्शाएगा, जो ₹441 के प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर ₹75 करोड़ का एक नया इश्यू घटक होगा। इसलिए, कंपनी IPO का कुल साइज़ 1,11,28,858 शेयर जारी करना होगा, जो ₹441 के प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर ₹490.78 करोड़ का कुल इश्यू साइज़ होगा। 

ग्लोबल एनर्जी एफिसिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड एक एंट्रीग्रेटेड प्‍लेयर है, जो इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन डिवाइसेस, मीटरिंग, कंट्रोल, सेफ्टी डिवाइस, पोर्टेबल टेस्‍ट और मीजरिंग इंस्‍ट्रूमेंट के डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति में शामिल है। कंपनी 70 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है। वहीं, देश में कंपनी के 150 से अधिक डीलर्स हैं।

कहां करेगी कंपनी पैसो का इस्तेमाल

फ्रेश शेयर के जरिए जुटने वाली रकम का ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी अपने विस्तार के लिए इस्तेमाल करेगी. DHRP में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए करेगी। इससे आने वाले वक्त में कंपनी तकी प्रोडक्शन कैपेसिटी में बढ़त दर्ज होगी।

ये भी पढ़ें: वॉरेन बफे ने 11 की उम्र में खरीदा पहला शेयर, आज उनकी नेटवर्थ 9.89 लाख करोड़ रुपए