
भारत ने सोमवार को FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एकल और टीम स्पर्धा में दो गोल्ड अपने नाम किया।
निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पवार और अर्जुन बाबुता ने स्थानीय प्रबल दावेदार चीन को हराकर 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम का स्वर्ण पदक जीता। वहीं ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा के फ़ाइनल में कुल 461.7 पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
इससे पहले, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना के चेंगदू में जारी FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के दूसरे दिन राइफ़ल निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अमन सैनी-प्रगति की कंपाउंड तीरंदाज़ी मिश्रित टीम ने भी देश को गोल्ड दिलाया!