बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ आरक्षण बढ़ाने वाला बिल

Reservation Bill for SC ST: बिहार में विधानसभा का सत्र जारी है. गुरुवार को सदन में राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण को बढ़ाने के लिए लाया गया विधेयक सर्वसम्मति से पास हो गया है.
बीजेपी ने भी इस विधेयक का समर्थन किया है.
बीजेपी की ओर से विधानसभा में विधेयक का समर्थन करते हुए नंद किशोर यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी का हमेशा से मानना रहा है कि देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों का उत्थान नहीं होता.
गौरतलब है कि इस विधेयक के कानून बनते ही बिहार सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण का स्तर 65 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
आपको बता दें कि अब तक आरक्षण 50 फीसदी तक था और राज्यपाल की मुहर लगते ही ये विधेयक कानून की शक्ल ले लेगा.
Reservation Bill for SC ST: हाल ही में जारी हुए थे जातिगत सर्वे के आंकड़े
बिहार में हाल ही में जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी किए गए हैं जिनके मुताबिक़ राज्य में अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, पिछड़ा वर्ग 27.12%,अनुसूचित जाति 19.65%, और अनारक्षित यानी सवर्ण जातियां क़रीब 15.52%हैं.
वहीं,अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68% है.