RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग आज से, ब्याज के बोझ से मिलेगी राहत या बढ़ेगी EMI

बढ़ती महंगाई के बीच लोन भी महंगा होता जा रहा है। पिछले एक साल के दौरान देश में हर तरह का लोन महंगा हो गया है। पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन इन सबकी ईएमआई भरने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। लोग काफी समय से लोन सस्ता होने की उम्मीद लगाए हुए हैं। अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक की अपकमिंग मॉनेटरी पॉलिसी की रिव्यू मीटिंग कल यानि 8 अगस्त से शुरू हो रही है। RBI की यह मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग 10 अगस्त तक चलेगी।
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के बेंचमार्क रेट बढ़ाने के बावजूद घरेलू मुद्रास्फीति RBI के कंफर्ट जोन में है।
बता दें RBI ने इससे पहले अप्रैल और जून में हुई बैठक में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। हालांकि उससे पहले फरवरी में RBI ने रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया था। इससे रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गई। अब RBI एक बार फिर 0.25% की बढ़ोतरी करती है, तो रेपो रेट 6.50% से बढ़कर 6.75% हो जाएगी। साथ ही 1 अगस्त 2018 के बाद रेपो रेट की यह सबसे ऊंची दर हो जाएगी, तब रेपो रेट 6.50% थी।
अभी कितनी है रेपो रेट
आरबीआई ने देश में बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए मई 2022 के बाद से रेपो रेट को कई बार बढ़ाया है। इसके चलते नीतिगत दर रेपो 2.5 फीसदी बढ़कर फरवरी 2023 में 6.5 फीसदी पर पहुंच गई थी। रिजर्स बैंक की जब अप्रैल 2023 में मौद्रिक नीति समिति की बैठक हुई तो रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला किया। इस तरह अभी रेपो रेट 6.5 फीसदी है।
ये भी पढ़ें: शुरू हो गया ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, जानें अब तक क्या-क्या मिले साक्ष्य