IPO 30.61% प्रीमियम पर रत्नवीर प्रिसिजन का लिस्ट, 335 अंक सेंसेक्स में तेजी

Share

आज, सोमवार 11 सितंबर को, शेयर बाजार में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स में लगभग 335 अंक की तेजी के साथ 66,925 पर कारोबार हो रहा है, और निफ्टी में भी 110 अंक की तेजी है, जिससे यह 19,930 के स्तर पर है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 3 में गिरावट है।

बता दें रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर ₹128 प्रति शेयर पर 30.61% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹123.2 पर 25.71% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। इस IPO की कीमत बैंड ₹93-₹98 था।

दूसरे ओर, ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड का IPO भी शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है, और BSE पर कंपनी के शेयर ₹460 प्रति शेयर पर 4.31% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं, जबकि NSE पर ₹460.05 पर 4.32% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। इस IPO का प्राइस बैंड ₹418-₹441 था।

बता दें पिछले शुक्रवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी, जब सेंसेक्स 333.34 अंक की तेजी के साथ 66,598.91 पर बंद हुआ था, और निफ्टी में भी 92.90 अंक की तेजी रही, जिससे यह 19,819.95 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी देखने को मिली थी, जबकि 9 में गिरावट थी।

ये भी पढ़ें: 5 दिन तक सस्ता मिलेगा सोना, आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में कर सकते हैं निवेश