Ranbir Alia Wedding Photos: रणबीर की हुईं आलिया, जश्न में डूबा कपूर और भट्ट परिवार, देखें फोटोज

Ranbir Alia Wedding Inside Photos

Ranbir Alia Wedding Inside Photos

Share

Ranbir Alia Wedding Inside Photos: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक-दूसरे का हाथ थामकर सात फेरे ले लिए है। अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं। बॉलीवुड गलियारों में इस शादी के चर्चे महीनों से चल रहे थे। 13 अप्रैल को दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई थी और कल शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अम्बानी से लेकर कई सेलेब्स शामिल हुए।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के लिए काफी सारे इंतजाम किए गए थे। शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को मना किया गया था कि वह इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर न करें, जब तक सारी रस्में पूरी नहीं हो जातीं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक के बाद एक आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी की इनसाइज फोटोज सामने आ रही हैं। सभी रम्मों के बाद कपूर खानदान और भट्ट परिवार एक हो गए हैं।

आलिया-रणबीर की सामने आई शादी की तस्वीरें

मालूम हो कि बीते बुधवार को आलिया और रणबीर की मेहंदी सेरेमनी हुई थी। जिसमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, अदार जैन, अरमान जैन, करण जौहर, अयान मुखर्जी, आरती शेट्टी के साथ-साख पूरा भट्ट परिवार और कपूर परिवार मौजूद था।

इस दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने आलिया के हाथों पर रणबीर कपूर के नाम की पहली मेहंदी भी लगाई थी। बॉलीवुड एक्टर रणबीर और एक्ट्रेस आलिया की शादी के बाद की फोटो (Ranbir Alia Wedding Inside Photos) सामने आई है। इसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।

रणबीर-आलिया ने थामा एक-दूसरे का हाथ

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन तस्वीरों के जरिए पहली बार पब्लिक के सामने आए हैं। पति-पत्नी के बंधन में बंधने के बाद दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिया ने ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी है, जबकि रणबीर कपूर ने सिल्क व्हाइट की शेरवानी पहनी हुई है। साथ ही एक फोटो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर केक काटते नजर आ रहे हैं। पास में ही शैंपेन की बोतल रखी हुई है और दोनों बहुत खुश नजर आ रहे है।